
अम्बिकापुर के सब्जी मार्केट गुदरी बाजार की व्यवस्था को लेकर खुदरा सब्जी बेचने वालों का आक्रोश
जिसके बाद निगम प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम को समझाइश देने के लिए बाजार मे पहुंचना पडा है। लेकिन समझाईस के बाद भी सब्जी व्यवसाईयो का गुस्सा कम नहीं हुआ है। गौरतलब है कि कोविड संक्रमण को बढने से रोकने के लिए प्रशासन ने स्थाई दुकान लगाने वालों के अलावा मार्केट मे सडक किनारे सब्जी लगाने वालों को कला केन्द्र मे शिफ्ट कर दिया है.
अम्बिकापुर का गुदरी बाजार जिले का सबसे बडा सब्जी मार्केट है. इसलिए जिले के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर के सभी सब्जी व्यवसायी यहीं सब्जी बेंचना चाहते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिहाज से पिछले दिनो मार्केट के भीतर सडक किनारे सब्जी बेचने वाले लोगो को जिला प्रशासन ने कला केन्द्र मैदान मे शिफ्ट कर दिया.पर जो लोग गुदरी बाजार के भीतर स्थाई दुकानों मे सब्जी बेचने का काम कर रहे थे.उनको वहीं पर व्यापार करने की अनुमति दे दी गई है।लिहाजा जिन सब्जी वालों को कला केन्द्र मे शिफ्ट किया गया था.उनमे से ज्यादातर आज लामबंद होकर वापस गुदरी बाजार पहुंच गए और इस बात का विरोध करने लगे कि अगर शिफ्ट करना है तो पूरा बाजार कला केन्द्र मे शिफ्ट करिए. नहीं तो हमे भी यही व्यापार करने की अनुमति दीजिए।
इधर कला केन्द्र मैदान मे शिफ्ट किए गए सब्जी व्यवसाईयो के आक्रोश को देखते हुए , जिला प्रशासन और निगम प्रबंधन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. और सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष और गुदरी बाजार के रहवासियों के साथ मीटिंग करके नाराज व्यापारियो को ये समझाईस देने की कोशिश की गई कि नई व्यवस्था कोविड नियंत्रण को की गई है।
दरअसल गुदरी सब्जी बाजार शहर का चिन्हाकिंत सब्जी बाजार है. लोग अगर सब्जी लेने की सोचते है तो सबसे पहले गुदरी बाजार जाने का प्लान होता है.ऐसे मे गुदरी से बेदखल कर कला केन्द्र भेजे गए व्यवसाईयो की नाराजगी भी ठीक है। पर सच तो ये है कि शहर की सबसे अधिक भीड सब्जी मार्केट मे ही उमड़ती है. जो कोरोना काल के लिए ठीक नहीं है. ऐसे मे जरूरत है बाजार को हिस्सों मे बांट कर भीड भी कम की जाए। और कोरोना संक्रमण की धीमी गति को धीमा ही रखा जाए
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]










