
ग्राम गर्रा के मनी कोशले को 252 पौवा शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
ग्राम गर्रा के मनी कोशले को 252 पौवा शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही हैैं, जिसके तहत 17 जनवरी को मनी कोशले निवासी ग्राम गर्रा के द्वारा अवैध रूप से शराब रख बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर साइबर सेल बेमेतरा तथा थाना बेमेतरा की संयुक्त टीम के द्वारा अनावेदक के निवास ग्राम गर्रा में दबिश देकर आरोपी मनी कोशले पिता विजय कोशले उम्र 25 साल, निवासी ग्राम गर्रा थाना बेमेतरा के कब्जे से 214 पाव देशी प्लेन शराब, 30 पाव देशी मशाला शराब, 8 पाव अंग्रेजी गोवा स्पेशल शराब कुल मात्रा 252 पाव शराब कीमती करीबन 21380 रुपए को जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर 18 जनवरी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर प्रकरण में न्यायिक रिमांड हासिल किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेमेतरा अजय सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक संतोष धुर्वे, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक राजेश ध्रुव, आरक्षक इंद्रजीत पाण्डेय, आरक्षक रमन चंद्राकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।