
Aravali Bachao March: जयपुर में NSUI का मार्च, सचिन पायलट बोले— अरावली खत्म हुई तो पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी
जयपुर में NSUI राजस्थान ने ‘अरावली बचाओ मार्च’ निकाला। सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों से अरावली में अवैध खनन बढ़ा है, जिसे किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
‘अरावली बचाओ – भविष्य बचाओ’: जयपुर में NSUI का पैदल मार्च, सचिन पायलट हुए शामिल
जयपुर, राजस्थान।कांग्रेस और NSUI ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। NSUI राजस्थान द्वारा आयोजित ‘अरावली बचाओ मार्च’ में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने कहा कि अरावली सिर्फ पहाड़ नहीं, बल्कि हमारी जीवन रेखा और सांस्कृतिक धरोहर है। अगर अरावली का विनाश हुआ तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी। पार्टी का आरोप है कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण अरावली क्षेत्र में बेलगाम खनन और निर्माण गतिविधियां बढ़ रही हैं।
मार्च के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि अरावली पर्वतमाला चार राज्यों में फैली हुई है, जिनमें राजस्थान सहित सभी राज्य वर्तमान में भाजपा शासित हैं। सरकार द्वारा अरावली की नई परिभाषा तय किए जाने के बाद इसके संरक्षण पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा,
“जयपुर की सड़कों पर युवाओं की भारी भागीदारी यह दिखाती है कि वे इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं। अब समय आ गया है कि भाजपा जिम्मेदारी ले और भविष्य की पीढ़ियों के लिए अरावली को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए।”
इस पैदल मार्च में NSUI राजस्थान अध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस ने साफ कहा कि सरकार चाहे जितनी कोशिश कर ले, अरावली को मरने नहीं दिया जाएगा और इस तानाशाही रवैये के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।












