
नगर पंचायत बिश्रामपुर को नगर पालिका बनाने से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- नगर पंचायत बिश्रामपुर को नगर पालिका बनाए जाने की मांग संबंधित ज्ञापन छत्तीसगढ़ राज्यपाल के नाम सूरजपुर जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है किजिला सूरजपुर के अन्तर्गत नगर पंचायत बिश्रामपुर स्थित है नगर पंचायत बिश्रामपुर में कुल 15 वार्ड है तथा बिश्रामपुर से सटी हुई कई ग्राम पंचायतें हैं जो सिर्फ नाम की ग्राम पंचायते है तथा बिश्रामपुर बार्डर से बिलकुल सटी हुई हैं रोड के एक तरफ नगर पंचायत बिश्रामपुर तथा दूसरी तरफ ग्राम पंचायत शिवनन्दनपुर, सतपता, गोरखनाथपुर, केशवगगर इत्यादि हैं!
यदि इन सभी ग्राम पंचायत को बिश्रामपुर नगर पंचायत में सम्मिलित कर बिश्रामपुर को नगर पालिका बना दिया जाता है तो ग्राम पंचायतों का भी सर्वागीण विकास होगा एवं क्षेत्र की जनता को काफी काफी सुविधा हो जायेगी।
ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बिश्रामपुर में सम्मिलित कर नगर पालिका बनाये जाने से ग्रामों का भी काफी विकास होगा।नगर पंचायत बिश्रामपुर के आस पास के ग्रामों को विश्रामपुर में समाहित कर बिश्रामपुर को नगर पालिका बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है ज्ञापन सौपने वाले में भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता,पार्षद अमरेश प्रसाद,जय प्रकाश,संजय यादव,अजित,आदि उपस्थित थे।।