
बीजापुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा का परिणाम जारी : 23 जुलाई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
बीजापुर 20 जुलाई 2021छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर के निर्देशानुसार 15 जुलाई को वर्ष 2021-22 हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन पश्चात चयन परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर परीक्षा परिणाम सूची जारी किया गया है। उक्त चयन परीक्षा परिणाम सूची अवलोकन हेतु कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर सहित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़, बीजापुर, उसूर एवं भोपालपटनम के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गयी है। यदि किसी छात्र-छात्रा को परीक्षा परिणाम के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो, तो वे सप्रमाण व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक द्वारा दावा-आपत्ति 23 जुलाई 2021 तक प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत समयावधि के पश्चात दावा-आपत्ति पर कोईक विचार नहीं किया जायेगा।