
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत परियोजना अधिकारियों की बैठक संपन्न
पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत परियोजना अधिकारियों की बैठक संपन्न
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में जिला साक्षरता मिशन कार्यालय में पढ़ना-लिखना अभियान से जुड़े विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों की बैठक संपनन हुई है।
इस बैठक में जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने सीजी स्कूल के पोर्टल के स्वंय सेवी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के फोटो को अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बीपीओ को निर्देशित किया की वे यथाशीघ्र फोटो पोर्टल में अपलोड करवाएं तथा मोहल्ला साक्षरता कक्षा के सुचारू संचालन की व्यवस्था करें।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम सिद्धीकी ने समस्त बीपीओ से कहा कि वे मॉडल साक्षरता केन्द्रों में जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित करें। ऐसे समस्त मॉडल साक्षरता केन्द्रों का चयन कर उन्हें सिलाई, बुनाई ब्यूटी पार्लर इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में बीपीओ अशोक कुमार सिंह, अरविन्द गुप्ता, उमेश गुप्ता, अरूण कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, कमलेश वर्मा, डॉ.नीरज वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।