
अवैध गांजा का पौधा रोपण करने वाला आरोपीलटोरी पुलिस के चंगुल में
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर मादक पदार्थ गांजा के पौधों के साथ आरोपी को चौकी लटोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है
जानकारी के अनुसार -सूरजपुर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले में अवैध कार्यो के विरूद्व सख्त कार्यवाही को लेकर क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र बनाने थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था।
इसी परिपेक्ष्य में सोमवार को चौकी प्रभारी लटोरी ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम गंगापुर निवासी संतोष पैंकरा के यहां पहुंच उसे तलब कर उसके बाड़ी में खोजबीन किया, इस दौरान बाड़ी से 16 नग मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजन 1 किलो 850 ग्राम कीमत करीब 15 हजार रूपये का पाए जाने पर धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए संतोष पैंकरा को विधिवत् गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, आरक्षक नंदकिशोर राजवाड़े, शोभनाथ कुशवाहा, ललन सिंह, अम्बिका मरावी, अशोक कनौजिया व महिला आरक्षक हेमकुमारी सक्रिय रहे।