
6 माह पूर्व बना कूम्मदा बस्ती का मुक्तिधाम खंडित खंडित होकर बिखरने लगा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/विश्रामपुर नगर से सटे ग्राम कूमदा बस्ती में 10 लाख की लागत से निर्मित 6 माह पहले ही बने मुक्तिधाम टूट टूट कर बिखरने लगा है जिससे ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कुमदा बस्ती ग्राम पंचायत में अंतिम संस्कार के लिए लोगों के मांग पर लगभग 10,000,00 रुपए की लागत से मोक्ष धाम और मोक्ष धाम का शांति सरोवर द्वार का निर्माण पिछले 6 माह पूर्व किया गया था ।जो हल्की बारिश में ही टूट टूट कर पानी बहाव के साथ बहाने लगा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रशासन ग्राम पंचायत कुमदा बस्ती से जुड़े सरपंच व कुछ पंचों की पंच की मिली भक्ति से मुक्तिधाम के निर्माण कार्य में भी ने कमाई का जरिया बना लिया जो निंदनीय है। ग्रामीणों ने अभिलंब खंडित टूटे कार्य को मरम्मत कराने की मांग की है।इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव सेमलाल प्रसाद से संपर्क करने पर बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण चेका टाइल्स कुछ टूट गया है जिसे सुधार लिया जाएगा। ग्राम पंचायत में निर्माण सामग्री मौजूद है। ग्रामीणों के उम्मीदों पर ग्राम पंचायत हमेशा खरा उतरी है। बाहर हाल कर्बला संक्रमण काल में ग्राम पंचायत की सरपंच गंगा प्रसाद का दुखद निधन हो चुका है तब से उपसरपंच सोना मनी ने सरपंच का दायित्व संभाला है।