
अज्ञात कारणों से युवती ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या की
अज्ञात कारणों से युवती ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या की
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-अज्ञात कारणों की वजह से 21 वर्षीय युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली
जानकारी के अनुसार आदर्श नगर केशव नगर निवासी सुरेश कुमार ठाकुर ने कल देर रात विश्रामपुर पुलिस में सूचना दर्ज कराई की उसकी 21 वर्षीय पुत्री साधना ठाकुर जो अंबिकापुर स्थित मारुति सुजुकी शोरूम में काम करती थी, मंगलवार को अंबिकापुर में बंदी रहने के कारण वह घर पर थी और उस दौरान मृतिका की मां एवं भाई दोनों किसी काम से बाजार गए हुए थे और वे जब लौटकर घर आए तो मृतिका घर से नदारद थी। काफी खोजबीन करने के पश्चात उसकी कोई जानकारी नहीं मिली वहीं देर शाम तकरीबन 7:30 बजे किसी परिचित व्यक्ति ने घर पर सूचना भिजवाया की शहडोल से अंबिकापुर को वापस लौटने वाली मेमो ट्रेन से उसकी पुत्री विश्रामपुर स्थित पवापारा के रेलवे ट्रैक में कट गई है। जिसके बाद मृतिका का पिता तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बताया है और वही जांच पड़ताल किए जाने की बात पुलिस द्वारा बताई जा रही है।