
आज 2 अगस्त से विद्यालयों का संचालन ग्राम गिरवर गंज स्थित प्राथमिक शाला का जिले के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर – आज दो अगस्त से विद्यालय में कक्षा संचालन की शुरुआत की गई अपरान्ह 1 बजे विकास खण्ड शिक्षाधिकारी पंडित भारद्वाज, खण्ड स्त्रोत समन्वयक मनोज कुमार मण्डल के द्वारा संकुलकेन्द्र गिरवरगंज के माध्यमिक शाला गिरवरगंज एवं हायर सेकंडरी गिरवरगंज का आकश्मिक निरीक्षण किया ।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान अपेक्षित सभी छात्र व शिक्षक कोविड़ 19 के नियमो के तहत मास्क का प्रयोग ,सेनेटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे। छात्रों से बात चीत करने पर छात्रों ने एक लम्वे अंतराल के पश्चात विद्यालय खुलने पर खुशी जताई। बी ई ओ ने छात्रों से प्रश्न भी पूछे छात्रों ने सही जवाब सुन कर जिस पर बी ई ओ ने मोहल्ला क्लास संचालन से पढ़ाई के क्रम का अनवरत चलना बताया। बीआरसीसी मनोज कुमार मण्डल ने छात्रों से बात चीत कर अपनी प्रशांता जताते हुए कहा कि हम सभी सदैव सावधानी पूर्वक रहते हुए कोविड 19 के नियमो का पालन करें जिससे कोरोना से बच सकते है।
अधिकारी द्वय ने उपस्थित छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए खूब मन लगाकर पढ़ने की अपील की । हायर सेकंडरी गिरवरगंज में निरीक्षण के दौरान प्राचार्य अलेक्जेंडर टोप्पो एव स्टॉफ उपस्थित थे।
विद्यालय में आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की व्यापक तैयारी शिक्षक संजय कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान संकुल प्रभारी सुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व सी ए सी उपस्थित थे।