कोरबाछत्तीसगढ़राज्य

कोरबा: खाद्य मंत्री भगत ने किया पाली महोत्सव का शुभांरभ..सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध..आने वाले समय में पाली महोत्सव और भव्य रूप लेगा – मंत्री श्री अमरजीत भगत

साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा

कोरबा: खाद्य मंत्री  भगत ने किया पाली महोत्सव का शुभांरभ..सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध..आने वाले समय में पाली महोत्सव और भव्य रूप लेगा – मंत्री श्री अमरजीत भगत

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा
साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा

कोरबा :- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने आज पाली में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित महोत्सव का शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि आने वाले समय में पाली महोत्सव और भव्य रूप लेगा तथा कोरबा और छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देष में अपनी अलग पहचान बनायेगा। श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी परंपरा और लोक संस्कृति को बचाने और बढ़ाने का काम तेजी से कर रही है। छत्तीसढ़िया सबले बढ़िया को मुख्यमंत्री बघेल ने ही चरित्रार्थ किया है। शिवरात्रि हो या पोला, दीवाली हो या हरेली छत्तीसगढ के तीज-त्यौहारों को आज पूरा देष जान रहा है। उन्होने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोककला के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल तथा सरकार के प्रयासों की सराहना की। पाली महोत्सव के शुभांरभ अवसर पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत वीडियो कांफेंसिग के माध्यम से शामिल हुई। कार्यक्रम में मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष उमेष चंद्रा, कटघोरा के पूर्व विधायक  बोधराम कंवर, सांसद प्रतिनिधि प्रषांत मिश्रा, कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष रतन मिततल, पाली जनपद पंचायत की अध्यक्ष दुलेष्वरी सिदार, कलेक्टर किरण कौषल, जिला पंचायत के सीईओ कुंदर कुमार, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए।

साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा
साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भक्तिपूर्ण माहौल में अपनेपन का अहसास होता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसढिया स्वाभिमान को बढ़ाया है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक प्रभाव डालते है। इन आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्षन करने का मौका मिलता है। सांसद प्रतिनिधि  प्रशांत मिश्रा ने पाली महोत्सव को आगामी वर्ष से संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित करने की मांग मंत्री भगत से की। जिस पर संस्कृति मंत्री भगत ने जिला प्रषासन द्वारा आयोजन के लिए विधिवत प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने पर मंजूरी का आश्रवासन भी दिया। उन्होने पाली विधायक  मोहितराम केरकेट्टा की मांग पर सतौरा, बक्षाही, तुमान, चोटिया और नुनेरा में आगामी धान खरीदी शुरू होने से पहले खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने की भी घोषणा की।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

एक ही मंच पर स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका –
सांसद ज्योत्सना मंहत ने पाली महोत्सव के शुभारंभ मौके पर वीडियो काॅफेंसिंग के माध्यम से जुडी लोकसभा सांसद महंत ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पाली महोत्सव के मंच पर स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्षन करने का मौका मिल रहा है। उन्होने उपस्थित लोगो को पाली महोत्सव की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्रीमती महंत ने पाली के एतिहासिक मंदिर में विराजमान भगवान षिव की भी स्तुति की और क्षेत्र तथा राज्य पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। श्रीमती महंत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी लोगो से मास्क लगाए रखने और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील वीडियो काॅंफेसिंग के माध्यम से की। कार्यक्रम को कटघोरा के विधायक पुरूषोत्तम कंवर और पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने भी संबोधित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा –
पाली महोत्सव के पहले दिन आज सुरमयी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्षकों को बांधे रखा। भिलाई के रजी मोहम्मद ने पियानो पर अरपा पैरी के धार गीत बजाकर छत्तीसगढ़ी राजगीत पर लोगो को झुमने पर मजबूर किया। तो वहीं भिलाई के ही मनीषा चैधरी के मैलोडी दल ने भजनों और सुगम संगीत से दर्षकों के कानों में रस घोल दिया। मैलोडी दल द्वारा राष्ट्र भक्तिगीतों की प्रस्तृति ने भी खूब तालियां बटोरी। इंदिरा कला संगीत विष्वविद्यालय खैरागढ़ के दल ने षिव आराधना लघु नृत्य नाटिका से माहौल भक्तिमय बना दिया। महषिवरात्रि के पर्व पर भगवान षिव की आराधना की प्रस्तुति पर दर्षकदीर्घा से हर-हर महादेव के स्वर गुंजायमान हो। दिवाकर बहनों गरीमा और स्वर्णा ने छत्तीसगढ़ी गीतों से ऐसे सुरलहरी चलाई की। दर्षक देर रात तक महोत्सव स्थल पर जमं रहे।

साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!