
स्कूल शिक्षामंत्री ने सोनगरा जनसंवाद में जरूरतमंदों को किया हेलमेट वितरण
पुलिस अधीक्षक ने लोगों को बताए धोखाधड़ी से बचाव के उपाए
साईबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर से ग्रामीणों को कराया अवगत
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर 12 अगस्त 2021/ जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत सोनगरा के गौठान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता व सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव ने लोगों की समस्याओं को सुना और कईयों का निराकरण किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन के द्वारा प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के दौरान कई जरूरतमंदों को निःशुल्क हेलमेट वितरण किया। मंत्री जी के हाथो हेलमेट पाकर पुरूष एवं महिलाएं प्रसन्न नजर आए एवं निरंतर सड़क सुरक्षा प्रति जागरूक रहने और हेलमेट पहनने का भरोसा दिलाया।
ग्राम सोनगरा में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि जिले की पुलिस सड़क दुर्घटना के प्रति संचेत है और लगातार दुर्घटना रोकने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि माह जुलाई में 233 लोगों को बिना हेलमेट के बाईक चलाने सहित कुल 1066 लोगों के विरूद्व एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना प्राथमिकता में है, जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने समझाईश के साथ ही नियमों का उल्लघंन पर कार्यवाही भी की जा रही है।
धोखाधड़ी से बचाव के बताए उपाए
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनसमुदाय को ऑनलाईन किए जा रहे धोखाधड़ी, केबीसी में लॉटरी लगने, बैंक, एटीएम, टावर लगाने के नाम पर किए जा रहे धोखाधड़ी के बारे में लोगों को बताया और सावधानी बरतने की हिदायत दी। मौजूद ग्रामीणों को शिकायत-समस्या से जल्द निराकरण हेतु सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 के बारे में जानकारी दी, महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए हिम्मत कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण के बारे में बताया, गुम मोबाईल खोजबीन अभियान एवं ऑनलाईन गुम मोबाईल की सूचना देने की व्यवस्था से ग्रामीणों को अवगत कराया साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण अभियान की सदस्यता लेने प्रोत्साहित कर वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण सदस्यता का फार्म वितरित किया।
साईबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर से ग्रामीणों को कराया अवगत
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को साइबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर 155260 के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो फौरन हेल्प लाईन नंबर में काल कर सूचना दें साथ ही संबंधित बैंक में जाकर खाता होल्ड कराने एवं नकदीकी पुलिस थाने में जल्द सूचना-शिकायत देने की समझाईश दी। पुलिस अधीक्षक ने साईबर क्राईम से बचाव को लेकर एसडीओपी प्रतापपुर सहित थाना प्रभारी को निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रतिनिधि श्री कुमार सिंहदेव, जनप्रतिनिधिगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।