
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
20 अगस्त को मनाई जायेगी सदभावना दिवस
20 अगस्त को मनाई जायेगी सदभावना दिवस
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// पुर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त 2021 को सदभावना दिवस के रूप मे मनाई जायेगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शासन के निर्देशानुसार सुरक्षात्मक तरीके अपनाकर एवं पब्लिक गैदरिंग से बचते हुए सभी कार्यालयो मे सदभावना दिवस मनाने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि सभी धर्मा, भाषाओ और क्षेत्रों के लोगो के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करने और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगे के बीच सदभावना के बढावा देने के लिए 20 अगस्त को सदभावना दिवस मनाया जाता है।