
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
थाईलैंड के खिलाफ एक और जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत
थाईलैंड के खिलाफ एक और जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत
सिलहट (बांग्लादेश), 12 अक्टूबर/ भारत का महिला एशिया कप में अब तक का सफर आसान रहा है और गुरुवार को यहां सेमीफाइनल में टीम जब थाईलैंड की कमजोर टीम से भिड़ेगी तो उसके एक और जोरदार जीत दर्ज करने की उम्मीद है।.
इन दोनों टीम के बीच पिछला मुकाबला काफी एकतरफा रहा था जिसमें भारत ने थाईलैंड को 15.1 ओवर में सिर्फ 37 रन पर ढेर कर दिया था और फिर लीग चरण के इस मुकाबले में आसान जीत दर्ज की।.