छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

गहमागहमी के बीच सूरजपुर पुरानी जमा मस्जिद के सदर का हुआ चुनाव

गहमागहमी के बीच सूरजपुर पुरानी जमा मस्जिद के सदर का हुआ चुनाव

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल सिंह विद्रोही सूरजपुर। क्षेत्र की सबसे पुरानी जामा मस्जिद के सदर का चुनाव पिछले दिनों से घमासान की स्थिति में है। चुनाव संचालन के लिए बनी वक्फ बोर्ड के द्वारा एडहाक कमेटी के प्रमुख के द्वारा अध्यक्ष पद का नामांकन भरे जाने से बड़ी संख्या में मुख्यालय की मुस्लिम आवाम में नाराजगी थी। पिछले 23 अक्टूबर को नामांकन के बाद 26 अक्टूबर को नामंकन पत्रों की जांच पड़ताल व स्कूटनी के निर्धारित समय में तहसीलदार सूरजपुर के साथ निर्वाचन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में प्राप्त दो आवेदन में इश्तेयाक अहमद व बदरूजमा खान के नामांकन पत्रों की जांच की गई। इश्तेयाक अहमद के द्वारा स्कूटनी में आपत्ति लगाये जाने पर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दूसरे पक्ष को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया, जिस पर बदरूजमा आपत्ति के संदर्भ में मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका के कण्डिका 10 के परिपालन में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने पर उनका फार्म स्कूटनी में अस्वीकृत कर दिया गया। बड़ी संख्या में सुबह से ही तहसील कार्यालय में गहमा-गहमी की स्थिति बनी हुई थी। अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दो आवेदन में से बदरूजमा खान का आवेदन निरस्त हो जाने से अब इश्तेयाक अहमद की जामा मस्जिद के सदर व अध्यक्ष की ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया है। इसके पूर्व समिति के सदस्यों में मंसुर अहमद, याकूब खान, अख्तर मीडिया, सेराज अहमद, इकबाल खान व रफी अंसारी के द्वारा बदरूजमा खान को चुनाव लड़ने के लिए पात्र प्रत्याशी बनाये जाने का भी हलफनामा दिया गया, जिसे कार्यपालिक दण्डाधिकारी ने संपूर्ण सदस्यों की राय व सहमति न होने पर अस्वीकृत कर दिया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सदर दिलावर खान के साथ शाहिद खान, अनवर खान, मुस्ताक अहमद, मो.ताजुद्दीन, सलीम चिस्ती, मुकीद खान, एजाज अहमद, नौशाद अहमद, दिलसाद अहमद, इमाम हसन, अब्दुल रजाक, मो.सुलतान, समीर खान, इश्तेयाक अहिया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित मुस्लिम आवाम व इश्तेयाक अहमद के समर्थन में जुटे लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई। लोगों ने नये अध्यक्ष के रूप में इश्तेयाक अहमद को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बधाईयां दी।
____________
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दी बधाई
इस दौरान कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी ने नये सदर के रूप में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में इश्तेयाक अहमद की ताजपोशी पर उन्हें बधाई दी। वहीं इश्तेयाक अहमद ने कहा कि जामा मस्जिद तथा उनसे जुड़े आवाम के लोगों के लिए वे बेहतर कार्य करेंगे।
________________
होंगे सबसे युवा अध्यक्ष
नये सदर के रुप में अंजुमन कमेटी के मुखिया का दायित्व संभालने वाले इश्तेयाक अहमद जामा मस्जिद के सबसे युवा सदर होंगे। उनके निर्विरोध निर्वाचन के प्रशस्त हुए मार्ग में सर्वाधिक उपस्थिति युवाओं की ही रही। इसके पूर्व भी सदर के चुनाव को लेकर इश्तेयाक अहमद के पक्ष में बड़े बुजुर्ग के साथ युवाओं का भी भरपूर समर्थन उन्हें मिला था। जुम्मे के दिन हुई नमाज और चुनाव की घोषणा के बाद भी इश्तेयाक अहमद के पक्ष में अधिकांश वोटरों का रूझान बना हुआ था।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!