
बेलखारिखा में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक के अंतर्गत सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
ताराचंद सिंह प्रदेश खबर लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलखारिखा में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक के अंतर्गत सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। बाजार में खरीददारी करने आए ग्रामीणों ने इस चलित स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। लगभग 63मरीज 33 महिला एवं 30 पुरुष स्वास्थ्य जांच सह उपचार से लाभान्वित हुए। इसके साथ ही नि:शुल्क दावा वितरण कर स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना प्रारंभ होने से दूरस्थ तथा ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजार में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों का नि:शुल्क इलाज कर दवा वितरण करती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के द्वारा लगातार हाट बाजार क्लीनिक के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अमरेश कुमार सिंह R H O प्रेम चद साहू स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ नि:शुल्क उपचार के लिए उपस्थित थे।