
कटघोरा: भाजयुमो के लिए उत्तम की हैं दमदार दावेदारी
कोरबा/कटघोरा :- भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्पष्ट निर्देश के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अमूत साहू ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा बीते महीने में की थी।
साथ ही लगभग जिलाध्यक्षो की भी घोषणा की जा चुकी हैं। ऐसे में 19 मंडलो वाला कोरबा जिले की कमान ऊर्जावान पंकज सोनी को सौंपा गया हैं, ऐसे में कोरबा जिले के बाद सबसे बड़े शहर की अगर बात करें तो सबसे पहला नंबर कटघोरा का आता हैं, जहां एक से बढ़कर एक युवा भाजपा कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष के दौर में शामिल हैं।
बात करें उन मापदंडो की जिसमे उक्त सभी दावेदार खरे उतरे सके जिनमे सबसे पहला नाम आता हैं सिख समाज से सबसे सक्रिय व दमदार युवा उत्तम राज रंधावा जिसकी युवा साथियो के बीच एक बेहद मजबूत पकड़ होने के साथ ही साथ उनके बीच शानदार सामंजस्य भी हैं। उनके कहने पर कभी भी और कही भी युवा साथ एक स्थान पर इकट्ठा हो जाते हैं।
रंधावा सिख समाज से आने के कारण, नगर में सामाजिक कार्यकर्मो में उनकी बढ़ चढ़कर भागीदारी होने के कारण भी उनको अध्यक्ष पद की दमदार दावेदारी बनती हैं, अगर पार्टी ने उनको यह मौका दिया तो निश्चित रूप से वे इस दायित्व को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी की उम्मीदों पे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही पूरे कोरबा जिले के सभी 19 मंडलो में से कटघोरा मण्डल का नाम सबसे पहली पंक्ति में सबसे ऊपर होगा।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]