छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर

डी ए वी विश्रामपुर में डी. ए. वी. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर का सफल समापन

डी ए वी विश्रामपुर में डी. ए. वी. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर का सफल समापन

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

हार ही सफ़लता की कुंजी है -संजय सिंह

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर //सूरजपुर -डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में छत्तीसगढ़ ज़ोन के क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर द्वितीय 2024 -25 के वेन्यू इंचार्ज व प्राचार्य एच के पाठक के नेतृत्व में 24 अगस्त और 25 अगस्त 2024 को आयोजित दो दिवसीय डी. ए. वी. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर- II 2024-25 का सफल समापन हुआ, जिसमे 4 डी. ए. वी. पब्लिक स्कूलों विश्रामपुर , भटगांव पांडवपारा, चिरिमिरी एवं 9 डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों कछोड़, ओड़गी, सकारिया, तिलसिवा, कनकनगर, जमड़ी, भवरमाल, प्रेमनगर एवं पतरातू के 300 प्रतिभागी, छात्र 191 व 109 छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ दौड़, कबड्डी, तवा फेंक, गोला फेंक, लंबीकूद, स्केटिंग,फुटबॉल, क्रिकेट आदि विविध स्पर्धाओं में भाग लिए।
दो दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर– II 2024-25 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह जी, ऑपरेशन जी.एम., एस.ई.सी.एल. विश्रामपुर क्षेत्र, श्रीमती विधु शर्मा, प्राचार्य व ए.आर.ओ., सी.जी. जोन- सी, श्री श्रद्धेंदु शुक्ला , ए.डी.एस.ओ. सूरजपुर, मीडिया से पधारे वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जैन , गोपाल सिंह विद्रोही , विनय पांडेय , सी.टी यूनियन प्रमुख सुरेश कुमार पटेल , सी.टी सदस्य बलभद्र सेन सहित गणमान्य अतिथियों को विद्यालय प्राचार्य एच के पाठक एवं वरिष्ठ अध्यापक– अध्यापिकाओ के द्वारा सैंपलिंग भेंट कर एवं कैप व बैज पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
डी. ए. वी. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर – II 2024 के समापन समारोह का शुभारंभ डी ए वी गान से किया गया । इस अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल सभी स्कूलों के प्रतिभागियों के द्वारा ‘ जम्बल मार्च पास्ट’ की आकर्षक प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा खेल प्रतियोगिता के समापन करने की औपचारिक घोषणा के पश्चात् खेल मशाल बुझा कर क्रीड़ा ध्वज का अवरोहण किया गया ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महोदय श्री संजय सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल में हार -जीत को समान भाव से लेना चाहिए। वर्तमान में की गई गलतियों पर आवश्यक ध्यानाकर्षण कर उनमें सुधार लाना होगा । कभी भी मन में निराशा न लाकर दुगुने उत्साह के साथ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाना चाहिए। हर ही सफलता के लिए रास्ता खोलता है उन्होंने संभाग स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल समस्त प्रतिभागियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं ।
खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर– द्वितीय 2024-25 के वेन्यू इंचार्ज एच. के. पाठक , प्राचार्य, डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस मीट के विजेता ज़ोनल स्पोर्ट्स मीट में भाग लेंगे और नेशनल स्पोर्ट्स मीट में सम्मिलित होंगे। उन्होंने आमंत्रित सभी सम्माननीय एवं गणमान्य अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस ई सी एल विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अजय कुमार तिवारी जी, मीडिया से पधारे पत्रकार बंधुओं, विभिन्न स्कूलों से पधारे प्राचार्यो, क्रीड़ा अधिकारियों, अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं खेल प्रांगण उपलब्ध कराने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय विश्रामपुर की प्राचार्या श्रीमती सुचिता खलखो जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस ई सी एल विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अजय कुमार तिवारी जी ने समस्त प्रतिभागियों को उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के दूसरे सत्र में संपन्न स्पर्धाओं में 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग ऊँची कूद में हर्ष गुप्ता बिश्रामपुर, प्रथम, अर्पित भगत भटगांव, द्वितीय, राजसिंह तिलसिवा, तृतीय और 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग ऊँची कूद में शगुन कुमारी भटगांव, प्रथम, करुणा राजवाड़े पांडवपारा, द्वितीय, श्रद्धा उपाध्याय विश्रामपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। 19 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में आयुष कुमार नायक विश्रामपुर, प्रथम, शिवम सिन्हा भटगांव, द्वितीय, विकास सिंह कछोड़, तृतीय और 19 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में सौम्या कुजूर विश्रामपुर, प्रथम, रूबी देवांगन पांडवपारा, द्वितीय, और आरजू खान चिरिमिरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में पुष्कर राज़ यादव बिश्रामपुर, प्रथम, उमेश कुमार चौधरी तिलसिवा, द्वितीय और यशवर्धन पी. सिंह पांडवपारा ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में प्रज्ञा बखला पतरातू, प्रथम, लोपिका राजवाड़े तिलसीवा, द्वितीय व खुशबू राजवाड़े चिरीमिरी ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
14 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग 500 स्केटिंग इनलाइन मीटर में आर्यन कुशवाहा बिश्रामपुर, प्रथम, यज्ञ कुमार शर्मा भटगांव, द्वितीय ने स्थान अर्जित किया। 14 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग 500 मीटर स्केटिंग इनलाइन में आस्था जैन चिरीमिरी, प्रथम, भूमिका जैन विश्रामपुर ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग 300 मीटर स्केटिंग इनलाइन में प्रियांशु कुमार महतो भटगांव, प्रथम, अक्ष जायसवाल विश्रामपुर, द्वितीय और यथार्थ चिरिमिरी ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन संपन्न स्पर्धाओं में 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में पुष्कर राज़ यादव विश्रामपुर, प्रथम, सूर्यदीप भटगांव, द्वितीय, राजसिंह तिलसिवा तृतीय और 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में सोनाली राजवाड़े, तिलसिवा प्रथम, सृष्टिका प्रजापति भंवरमाल द्वितीय, एवं रूबी राजवाड़े जमड़ी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
19 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में दीपांशु कुमार यादव विश्रामपुर , प्रथम, समीर भगत पतरातू , द्वितीय, कृष्ण कुमार कछोड़ तृतीय और 19 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में मानवी शर्मा विश्रामपुर प्रथम और अर्पिता, कछोड़ ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 19 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग कबड्डी में डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल प्रेमनगर विजेता और डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर उप विजेता बना। 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग कबड्डी में डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सकरिया विजेता और डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर उप विजेता बना। 19 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग लंबी कूद में आदर्श सिंह विश्रामपुर, प्रथम, निखिल लकड़ा भंवरमाल, द्वितीय, शिवम सिन्हा भटगांव ने तृतीय और 19 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग लंबी कूद में सौम्या कुजूर विश्रामपुर , प्रथम, रूबी देवांगन पांडवपारा, द्वितीय, आंचल, भटगांव ने तृतीय स्थान हासिल किया।
आयोजन को सफल बनाने में वरिष्ठ क्रीड़ा शिक्षक श्री पी के वैद्य व क्रीड़ा शिक्षिका श्रीमती चित्रा मिश्रा, खेल अधिकारियों, एस.ई.सी.एल. प्रबंधन, विश्रामपुर क्षेत्र, केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर सहित समस्त विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापिकाएँ श्रीमती अर्पणा मिश्रा एवं श्रीमती शोभा नामदेव ने किया। वरिष्ठ अध्यापक श्री दीपक वासवानी जी के द्वारा आभार ज्ञापन के पश्चात् सामूहिक शांति पाठ के साथ आयोजन का सफल समापन किया गया।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!