
विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित
विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश मिश्रा ने बताया है कि विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को उर्सूलाईन हायर सेकेण्डरी स्कूल अम्बिकापुर किया गया । प्रदर्शनी में विकासखण्ड के 49 संकुल केन्द्रों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं से एक-एक विद्यालय शामिल हुए। प्रदर्शनी में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक शाला खलिबा प्रथम, प्राथमिक शाला फुन्दुरडिहारी द्वितीय एवं प्राथमिक शाला परसोढ़ीखुर्द तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक शाला फुन्दुरडिहारी प्रथम, प्राथमिक शाला मेंण्ड्राकला द्वितीय एवं प्राथमिक शाला केशवपुर तृतीय स्थान पर रहे। कबाड़ से जुगाड़ शैक्षिक सामाग्री का मुल्यांकन डाइट के व्याख्याता मीना शुक्ला, श्रद्धा तिग्गा, जया सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी संकुल केन्द्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।