
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 13 सितम्बर को
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 13 सितम्बर को
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर द्वारा 13 सितम्बर 2021 को पूर्वान्ह् 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजक यादेवी एसोसिएट्स के प्रमुख गणेश सिन्हा उपस्थित रहेंगे।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक ने बताया है कि सेल्स एक्सीक्युटीव के पदों को भरने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। उन्हें फ्रेन्चाइजी होल्डर होना चाहिए। इस पद के लिए इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची सहित पासपोर्ट साईज की 2 फोटो के साथ उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त करने का अवसर ले सकते हैं।