
विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// गुरू घासी दास विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा वेट एवं विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 को प्रारंभ हो चुकी है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है।
गुरू घासी दास विश्वविद्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विश्वविद्यालय में बी.काम (आनर्स), बी.एस.डब्ल्यू. बी.ए.(आनर्स) अंगेजी, हिन्दी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मानव विज्ञान, बी.एस.सी.(ऑनर्स), जैव प्रौद्योगिकी, वनस्पति शास्त्र, फोरेन्सिक साइंस, रसायन शास्त्र, कम्प्यूटर विज्ञान, प्राणी शास्त्र, गणित, भौतिक शास्त्र, इलेक्ट्रानिक्स की प्रवेश परीक्षा होगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतर्गत एम.एस.सी. वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, जैव प्र्रौद्योगिकी, फोरेन्सिक साइंस, कम्प्यूटर विज्ञान, ग्रामीण प्रौद्योगिकी, वानिकी, भौतिक शास्त्र, इलेक्ट्रानिक्स, गणित, प्राणी शास्त्र, एम.ए. अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिन्दी, अंगेजी, इतिहास, पत्रकारिता एवं जनसंचार, एम.एड., एम.पी.एड., एम.एस.डब्ल्यू., एम.सी.ए, मानव विज्ञान में एम.ए/एम.एस.सी, एम.लिब.आई.एस.सी, एम.कॉम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी । डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत फॉर्मेसी, कम्प्यूटेशनल, लिंग्विस्टिक्स में पीजी डिप्लोमा, कम्प्यूटेशनल लिंग्विस्टिक्स में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के परीक्षाएं आयोजित किए जाएगें।
पीएच.डी पाठ्यक्रम के अ हिंदी, एंथ्रोपोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, फॉरेंसिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी, ग्रामीण प्रौद्योगिकी, वानिकी, भौतिकी, गणित, प्राणिविज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, पत्रकारिता एवं जनसंचार, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, समाज कार्य, पुस्तकालय विज्ञान, सिविल इंजी., कैमिकल इंजी., कंप्यूटर विज्ञान इंजी., इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजी., सूचना प्रौद्योगिकी इंजी., औद्योगिक एवं उत्पादन इंजी., मैकेनिकल इंजी.,प्रबंध अध्ययन,वाणिज्य,भेषजी विज्ञान, विधि की परीक्षाएं आयोजित की जाऐगीं । सभी पाठ्यक्रमों की आनलाइन प्रवेश परीक्षा 30 सितंबर 1 अक्टूबर 2021 को होंगे। परीक्षा परीणाम 6 अक्टूबर 2021 को शाम 5 बजे घोषित किए जाएगें।












