
जिला अस्पताल सूरजपुर में आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्य की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
च्वाइस सेंटर के कार्य हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला समन्वयक, प्रबंधक के साथ आयुष्मान कार्ड हेतु कार्य-योजना तैयार करने दिए गए निर्देश
कलेक्टर ने खर्रा गौठान में लगाई जन चैपाल
ग्राम पंचायत में प्याऊ की व्यवस्था करें – कलेक्टर रणबीर शर्मा
सूरजपुर/ओडगी =15 मार्च 2021/ कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ओड़गी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत खर्रा में स्थित गौठान में पहुंच कर जन चैपाल लगाई। जहां उन्होंने ग्राम वासियों के बीच बैठकर बड़ी आत्मीयता से समस्याओं, गांव की स्थिति से रूबरू होते हुए स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्रसव की व्यवस्था, पानी व्यवस्था तथा विकास कार्यों की जानकारी ली। इस पर ग्रामीण वासियों ने सभी की पर्याप्त व्यवस्था होने की बात कही। कलेक्टर ने छोटे बच्चों से भी बात की तथा माता-पिताओं को बच्चों को स्कूल भेजने कहा एवं बच्चों को अच्छी देखभाल करते हुए स्वच्छ एवं स्वास्थ्य पर ध्यान रखने कहा। कलेक्टर ने स्कूलों मे शिक्षक आते हैं की नहीं, की भी जानकारी ली जिसमें ग्रामीणों ने शिक्षकों के आने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी जागरूक हैं सभी को जागरूक करें जिससे आपका गांव आदर्श गांव होगा। बच्चों को शिक्षा दें। जिससे क्षेत्र का विकास होगा। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में प्याऊ की व्यवस्था करने सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री्र्री््री्र्री रणबीर शर्मा ने गौठान मेें लगे पौधा रोपण, बाड़ी विकास, वर्मी कम्पोस्ट, कोटना, पानी व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छायादार, फलदार पौधा गौठान में रोपण योजना बनाकर लगाने कहा एवं पौधों की सुरक्षा करते हुए नियमित पानी डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गौठान में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट की विक्रय के संबंध में अवगत हुए। 9 क्विंटल विक्रय किये जाने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बाड़ी में साग-सब्जी लगाने कहा जिससे सभी को पौष्टिक आहार मिल सके तथा माता बहनों को कुपोषण से बचने के लिए हरी सब्जी, दाल आदि का सेवन करने कहा।
निरीक्षण के कड़ी में कलेक्टर ने ओड़गी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत गिरजापुर के पंचायत भवन के गुणवत्ता का अवलोकन किया जहां उन्होंने पंचायत में लाइट की व्यवस्था, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने कहा एवं साफ-सफाई रखने सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया। उन्होंने भैयाथान ब्लाॅक के पसला स्थित पावर प्लांट का भी निरीक्षण करते हुए प्लांट के लिए पानी सप्लाई की जानकारी ली, समस्याओं के निराकरण करने के लिए स्थानीय लोगों से वार्ता करने एवं जनसुनवाई कार्यक्रम करने कहा। उन्होंने ग्राम पंचायत भैयाथान के अंतर्गत 3 लाख की लागत से बन रहे डबरी निर्माण कार्यस्थल पहुंचकर डबरी निर्माण के गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया तथा डबरी में कार्य कर रहे श्रमिको से बात करते हुए मजदूरी नियमित भुगतान होने की जानकारी ली जिस पर श्रमिकों ने मजदूरी प्राप्त होने की बात कही। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जनपद पंचायत भैयाथान सीईओ श्री आर.बी. तिवारी एवं पीओ को डबरी निर्माण के गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए स्थल का सही चयन करने निर्देशित किये जहां पानी रूक सके एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री्र्री् प्रकाश सिंह राजपूत, ग्रामीण यांत्रिकी मुख्य अभियंता श्री महाबीर सिंह राजपूत, भैयाथान जनपद पंचायत सीईओ श्री आर. बी. तिवारी, मनरेगा एपीओ श्री के.एम. पाठक, पीओ श्री विजय एक्का, श्री महेन्द्र सिंह, तकनीकि सहायक, सरपंच, सचिव उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]