
सूरजपुर /विगत 40 वर्षों से लगातार कोरबा जिले के केंदई झरना में हो रहे विष्णु महायज्ञ एवं वनवासी सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन स्वामी शारदानन्द सरस्वती महाराज जी के सानिध्य में आगामी 15 मार्च से 24 मार्च तक किया गया है।
मीडिया प्रभारी मुकेश गर्ग ने बताया कि कोरबा जिले के केंदई झरना के नाम से प्रसिद्ध स्थान पर स्वामी भजनानन्द वनवासी सेवा आश्रम में विगत 40 वर्षों से यज्ञ व सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इस वर्ष आगामी 15 मार्च से 24 मार्च तक आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन प्रातः रुद्राभिषेक शिवार्चन
कलश यात्रा यज्ञ शुभारम्भ 15 मार्च व 24 मार्च को यज्ञ पूर्णाहूती तथा सामूहिक विवाह का आयोजन होगा जिसमें सभी जाति वर्गों के ज़रूरत मंद लोगों का वैदिक रीति से विवाह सम्पन्न होगा। 16 मार्च से 23 मार्च तक प्रतिदिन श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भी आयोजन होगा। इसके अलावा 19 मार्च से 22 मार्च तक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा ग्रामिणो की निशुल्क जाँच होगी। इस शिविर में दवाइयाँ चश्मा भी निशुल्क वितरित किये जाएँगे।
यज्ञ की तैयारी को लेकर दैवी सम्पद मण्डल के सभी सदस्य सक्रिय है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]