
एक हूं एक ही परिवार के 5 विकलांगों की सुध लेने पहुंचे भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक दीपक पंड्या
एक हूं एक ही परिवार के 5 विकलांगों की सुध लेने पहुंचे भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक दीपक पंड्या
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -एक परिवार के 5 सदस्यों का विकलांगता का शिकार होने पर उनकी सुध लेने भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक पीड़ितों से मिले।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल भटगांव महाप्रबंधक दीपक पंड्या द्वारा रामनगर के सतीश , दयाराम , विपुल लाल ,जय कृष्णा (पुत्र) तारावती (पत्नी )पीड़ित परिवार के मुखिया झुनू लाल यहां जाकर विकलांगता से पीड़ित बच्चों से मिले और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार का सहयोग में कर सकूंगा पूरी तरह से करूंगा ।आपकी इस दुख की घड़ी में एसईसीएल साथ खड़ा है ।उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों को कंबल और फल वितरण किया उनके साथ आए डॉक्टर की टीमों द्वारा बच्चों का फिर से जांच कर वास्तविक स्थिति को अवगत हुए और जल्द से जल्द उपचार मिले इसकी चिंता व्यक्त करते हुए रायपुर रेफर करने का आदेश भी दिया । इस दौरान रुकमणी सिंह, दीपेंद्र सिंह चौहान, सूरज कुमार सेठी, हिमांशु सिंह, राजकुमार सिन्हा, प्रवीण सिंह , आनंद शर्मा,अभिषेक सिंह,अलंकार नायक, राज कुमार सिन्हा, सुनील श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।