
मैनपाट में साक्षरता सम्मेलन आयोजित
मैनपाट में साक्षरता सम्मेलन आयोजित

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 8 से 17 सितंबर 2021 तक साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। 15 सितंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदना में विकासखण्ड स्तरीय साक्षरता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा साक्षरता विषय पर निबंध, वाद-विवाद, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। साक्षरता सम्मेलन मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिला शिक्षिका, स्वयंसेवी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही अच्छा कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षक एवं शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव डॉ. संजय गुहे ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।