
इस बार भी सरगुजा ज्ञानोदय एसोसिएशन नगर में आ रही लाईफ लाईन एक्सप्रेस शिविर के आयोजन में पूर्ण सहभागिता प्रदान करेगा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर करने हेतु ज्ञानोदय एसोसिएशन संस्था के सभी सदस्यो को पूरी तरह तैयार रहने को कहा है।
इस संबंध में संस्था सरगुजा ज्ञानोदय एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयराज अग्रवाल ने बताया कि लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर का आयोजन रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर परिसर में 26 सितम्बर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक किया जा रहा है । बिश्रामपुर में लाईफलाईन कैम्प का आयोजन चौथी बार किया जा रहा है । इससे पूर्व वर्ष 1999 , वर्ष 2006 एवं वर्ष 2011 में लाईफलाईन एक्सप्रेस बिश्रामपुर में आ चुकी है । इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस का ये 215 वां प्रोजेक्ट है । इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस विश्व का पहला रेल अस्पताल है , जहां ट्रेन कोच में सभी चिकित्सकीय सुविधायें व ख्याति प्राप्त चिकित्सक व सर्जन और विश्वस्तरीय उपचार सुविधा उपलब्ध है । बिश्रामपुर में पहली बार लाईफलाईन एक्सप्रेस को लाने का श्रेय हमारी संस्था सरगुजा ज्ञानोदय एसोसिएशन एवं इससे जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं को है । वर्ष 1999 , वर्ष 2006 एवं वर्ष 2011 में इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर के सफल आयोजन में हमारी संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इस माह मे भी कलेक्ट्रेट जिला कलेक्टर डा गौरव कुमार सिंह ने संस्था के अध्यक्ष विजयराज अग्रवाल को अपनी संस्था एवं 40 कार्यकर्ताओं के साथ 26 सितम्बर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक आयोजित इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर में पंजीयन एवं मार्गदर्शन काउंटर की जिम्मेदारी प्रदान की है एवं इसके साथ ही ओपीडी कक्ष एवं शल्य चिकित्सा कक्ष में भी संस्था के स्वंयसेवी कार्यकर्ताओं की सेवा ली जायेगी ।शिविर में 26 सितम्बर 2021 से 01 अक्टूबर 2021 तक आँख की जाँच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी की जायेगी । 3 अक्टुबर 2021 से 8 अक्टुबर 2021 तक कान की जाँच एवं कान की सर्जरी की जावेगी । 8 अक्टुबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021 तक 14 साल से कम उम्र के लोगों के मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी की जावेगी एवं कटे – फटे होंठ की जाँच एवं सर्जरी भी की जावेगी । इसी मध्य 26 सितम्बर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक मौखिक , स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण , 26 सितम्बर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक बी . पी . एवं शुगर की जाँच एवं 09 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक दाँत की जाँच एवं उपचार की जावेगी । संस्था सरगुजा ज्ञानोदय एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयराज अग्रवाल ने सर्वसाधारण से अपील की है कि इस इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रदान करें , जिससे कि प्रभावित लोगों को समुचित जाँच एवं उपचार की सुविधा मिल सके । जिला प्रशासन द्वारा मरीजों एवं उसके परिजनों के लिये पानी , भोजन , ठहरने , कंट्रोल रूम , पंजीयन , ओपीडी , शौचालय , बिजली , नर्सिग स्टाफ एवं दवाइयों की उपलब्धता के लिये विशेष व्यवस्था की है । विजयराज अग्रवाल ने अगर किसी भी मरीजों को एवं उसके परिजनों को इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर में अपना उपचार कराने के लिये किसी भी तरह की सहयोग की आवश्यकता होती है तो वे संस्था के कार्यालय में सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते है ।