
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मैनपाट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
300 जवानो का किया गया स्वास्थ्य जांच व उपचार
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मैनपाट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
पी0एस0 यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार मैनपाट के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पुलिस के 300 जवानों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया गया वहीं 170 लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया गया।
सी.एम.एच.ओ. डॉ पी.एस. सिसोदिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपाट स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर के माध्यम से 300 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर 70 लोगों को कोविड का टीका लगाया।
उल्लेखनीय है कि बरसात के मौसम में उल्टी-दस्त, मौसमी बुखार, डेंगू, मलेरिया, सर्दी-खांसी आदि बीमारियों की संभावना अधिक रहती है। शिविर के माध्यम से लोगों का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सहायक चिकित्सा अधिकारी अमृत तिवारी, लैब टेक्नीशियन के. प्रसाद, आर.एच.ओ. दिलीप तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।