
सभी स्कूल, छात्रावास एवं आंगनवाड़ी भवनों में लगेंगे तड़ित चालक
अम्बिकापुर 5 अक्टूबर 2021/आकाशीय बिजली एवं गाज से होने वाली क्षति को रोकने के लिए अब जिले के सभी स्कूलों, छात्रावास, आश्रम एवं आंगनबाड़ी भवनों सहित शासकीय भवनों में तड़ित चालक लगाए जाएंगे। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा।
कलेक्टर ने कहा कि पूर्व माध्यमिक से हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग, छात्रावास,आश्रमो में आदिवासी विकास विकास विभाग तथा प्राथमिक स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पंचायतो के सहयोग से तड़ित चालक लागवाएँ। उन्होंने कहा कि तड़ित चालक लगाने में लिए एक मानक का निर्धारण करें और भवन की ऊंचाई के आधार पर स्थापित करें। भवन में आकाशीय बिजली या गाज गिरने से बच्चे प्रभावित होने पर संबांधित संस्था की जिम्मेदारी होगी। कोई भी शासकीय भवन अब बिना तड़ित चालक के नही होना चाहिए।
कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरणो की समीक्षा करते हुए कहा कि अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन का निराकरण समय-सीमा के अंदर होनी चाहिए। फौती नामांतरण के लिए शपथ पत्र और पटवारी के वंश वृक्ष के आधार पर वारिशों के नाम जोड़ने की कार्यवाही करें।उन्होंने कहा कि तहसीलदर पटवारियों पर कड़ी मॉनिटरिंग करे और बंटवारा सीमांकन में तेजी लाएं। उन्होंने लखनपुर, सीतापुर और मैनपाट तहसील में लंबित प्रकरणों की सांखू5 ज्यादा होने पर तहसीलदारों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि केवल आग से जलने तथा पानी मे डूबने से हुई मृत्यु की जांच बारीकी से करायें अन्य मामलो में सहानुभूतिपूर्वक शीघ्र निराकरण कर सहायता राशि का भुगतान करें।
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संचालन तथा बाच्चो के प्रवेश सांख्य की समीक्षा की। उदयपुर, लखनपुर और मैनपाट में कम संख्या में प्रवेश पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्य जनपद सीईओ और तहसीलदार जिस कक्षा में कम बच्चे है उनमें संख्या बढ़ाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल सामान्य स्कूल नही है इससे संबंधित निर्देशो को रूटीन कार्यो की तरह न लें । कार्यो में ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किये गए शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को तत्काल संबधित स्कूल में पदभार ग्रहण करने कार्यमुक्त आदेश जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्री ए.एल.धुव्र, श्रीमती तनुजा सलाम, सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।