
संभाग के लोकप्रिय समाजसेवी विजयराज अग्रवाल ने 20 दिनों तक चले लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर में दिया सर्वोच्च योगदान
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छतीशगढ़ सुरजपुर विश्रामपुर में लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर का आयोजन 26 सितम्बर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक किया गया । इस शिविर में सम्पूर्ण सरगुजा संभाग के जिला – सरगुजा , सूरजपुर , कोरिया एवं बलरामपुर के आँख , कान , दाँत , पोलियो एवं स्त्री रोग से प्रभावित लोगों का उपचार किया गया । क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी विजयराज अग्रवाल ने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया । कलेक्टर महोदय जिला सूरजपुर ने विजयराज अग्रवाल को शिविर में पंजीयन व मार्गदर्शन केन्द्र का प्रभार दिया था , जिसे विजयराज अग्रवाल ने सहर्षता स्वीकार करते हुए उक्त दायित्व का पूर्ण मनोयोग एवं समर्पण भाव से निवर्हन किया है । विजयराज अग्रवाल ने अपने ज्ञानोदय के कार्यकत्ताओं एवं वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग के छात्र – छात्राओं की टीम बनाकर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है । 26 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2021 कुल 18 दिनों तक चलने इस कैम्प में हमेशा विजयराज अग्रवाल को माइक पर एनाउन्स करते हुए देखा गया वे स्वयं मरीजों के पास जाते और उनके प्राब्लम को सुनते और उसे हर संभव दूर करने का प्रयास करते नजर आये । इस कैम्प में उन्होंने पंजीयन एवं मार्गदर्शन प्रभार का सफलतापूर्वक निवर्हन करने के साथ ही कैम्प में को – आर्डीनेटर की भूमिका का भी निवर्हन किया । कैम्प में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए नये – नये विकल्प सुझायें । उन्होंने प्री आपरेटिव मरीजों के लिये वी.एम.कालेज ऑफ नर्सिंग भवन परिसर एवं मेस को जिला प्रशासन को सौंप दिया था , जहां चयनित मरीजों के रहने एवं खाने की व्यवस्था की गई थी । विजयराज अग्रवाल ने वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग बिश्रामपुर के 165 छात्र – छात्राओं को लाईफलाईन कैम्प में विभिन्न स्थानों पर नर्सिंग सेवाये देने के लिये लगाया था , जहां वे लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर में पंजीयन केन्द्र , मार्गदर्शन केन्द्र , ओ.पी.डी. खून जाँच केन्द्र , शुगर जाँच केन्द्र दवा वितरण कक्ष , नेत्र जाँच कक्ष , चश्मा हेतु जाँच एवं वितरण कक्ष , शल्य चिकित्सा कक्ष व वार्ड में चिकित्सकों की सहायता करने का कार्य निःस्वार्थ भाव से करते नजर आयी थी । ज्ञात हो कि प्रतिदिवस 500 से अधिक लोगों का पंजीयन किया जाता है और परीक्षण उपरांत आपरेशन के लिये मरीजों का चयन किया जाता है । पंजीयन केन्द्र में ज्ञानोदय संस्था से जुड़े कार्यकर्त्ता अनवरत अपनी सेवाये दे रही है । विजयराज अग्रवाल के सेवाभाव से मरीज एवं उसके परिजन बहुत खुश हुए हैं । विजयराज अग्रवाल के प्रयासों से ज्यादा से ज्यादा प्रभावित व्यक्तियों के उपचार में सफलता मिली है उनके प्रयासों से कैम्प का लाभ अधिकांश लोगो को मिल सका है । ज्ञात हो कि लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर प्रथम बार वर्ष 1999 में द्वितीय वर्ष 2006 एवं तृतीय वर्ष 2011 में भी विजयराज अग्रवाल स्वंय एवं अपनी टीम के साथ निःस्वार्थ उत्कृष्ठ सेवा प्रदान कर चुके हैं ।