
पांचवीं बार दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री, गर्भगृह में विधि विधान से की पूजा अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे. वे केदारनाथ धाम में पूजा करेंगे और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे.
Uttarakhand | PM Modi arrives at Kedarnath, to offer prayers at the shrine and also inaugurate Adi Shankaracharya Samadhi shortly pic.twitter.com/Lt1JGtxXFQ
— ANI (@ANI) November 5, 2021
पांचवीं बार दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री, गर्भगृह में विधि विधान से की पूजा अर्चना
KEADARNATH : कश्मीर के नौशेरा में भारतीय जवानों के साथ दिवाली मनाने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचे। जहां वह हिंदुओं की प्रमुख तीर्थस्थली केदारनाथ धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पांचवां केदारनाथ दौरा था।
After 2013 destruction, people used to think if Kedarnath could be redeveloped. But a voice within me always told me that Kedarnath will be redeveloped again: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/mniP5H3hs4
— ANI (@ANI) November 5, 2021
केदारनाथ पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सबसे पहले गर्भगृह में करीब 15 मिनट तक पूजन किया, फिर मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य के हाल ही में बने समाधि स्थल पर शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। ये प्रतिमा 12 फुट लंबी और 35 टन वजनी है। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ मंदिर में बाघांबर वस्त्र चढ़ाए। यहां उन्होंने षोडशो पूजन किया। दूध, दही, मधु आदि चीजों से बाबा केदार की पूजा की गई।
आदि शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण
केदारनाथ दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आदिगुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण के बादपीएम ने प्रतिमा के पास बैठकर उपासना की।इस प्रतिमा को मैसूर स्थित मूर्तिकारने बनाया है। 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा में ये क्षतिग्रस्त हो गया था।
देश के 87 तीर्थस्थलों पर हुआ लाइव प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की गई थी। उनके कार्यक्रम को चार धामों, बारह ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख मंदिरों, कुल मिलाकर 87 तीर्थ स्थलों पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम LED और बिग स्क्रीन पर सीधा प्रसारित किया जा रहा है। ये सभी मंदिर श्री आदि शंकराचार्य के यात्रा मार्ग पर पूरे देश में स्थापित हैं।
Prime Minister Narendra Modi unveils the statue of Shri Adi Shankaracharya at Kedarnath in Uttarakhand pic.twitter.com/7yX0Ft7fOO
— ANI (@ANI) November 5, 2021
पीएम मोदी अब केदारनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. वहां वह पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पीएम बाबा केदारनाथ को बाघम्बर वस्त्र भेंट करेंगे.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi performs 'aarti' at Kedarnath temple in Uttarakhand pic.twitter.com/V6Xx7VzjY4
— ANI (@ANI) November 5, 2021