
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
संचार व संकर्म समिति की बैठक 11 नवम्बर को
संचार व संकर्म समिति की बैठक 11 नवम्बर को
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता ने बताया है कि संचार एवं संकर्म समिति की बैठक 11 नवम्बर 2021 को दोपहर 12ः00 बजे आयोजित की गई है। उन्होंने जिला पंचायत के संचार व संकर्म समिति के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, समिति के सदस्य राजनाथ सिंह एवं अनिमा केरकेट्टा को बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।