
भैयाथान/बसदईं / सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु ग्राम पंचायत स्तर में चलित थाना लगाने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में शनिवार को बसदेई चौकी प्रभारी सुनीता भारद्वाज के द्वारा ग्राम शिवप्रसादनगर में चलित थाना का आयोजन किया गया। चलित थाना में पुलिस ने ग्रामीणों को कानून, साइबर क्राइम, वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी के साथ कोरोना महामारी से कैसे बचा जा सकता है के बारे में जागरूक रहने की सलाह दी। साथ ही इस चलित थाना के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी, और उसका निराकरण भी किया। चौकी प्रभारी श्रीमती भारद्वाज के द्वारा चलित थाने में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। प्रभारी ने वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच, ग्रामीण सहित चौकी के स्टाफ प्रधान आरक्षक वरुण तिवारी,राहुल गुप्ता,आरक्षक महेंद्र सिंह,जितेन्द्र पटेल, अमरेंद्र दुबे,प्रदीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]