
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में कृषकों के सहायता हेतु जिला स्तरीय सहायता केन्द्र ( कंट्रोल रूम ) बनाया गया है। कंट्रोल रूम में कार्य करने हेतु खाद्य अधिकारी जे आर भगत को नोडल अधिकारी तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर कुमारी सरिता पटेल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायता केन्द्र में प्राप्त होने वाले शिकायत, सहायता एवं सुझाव का संधारण निर्धारित पंजी में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में कृषकों के सहायता हेतु धान खरीदी सहायता केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही कृषक एवं अन्य व्यक्ति धान खरीदी से संबंधित शिकायत, सहायता व सुझाव हेतु राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 1800-233-3663, 1967 एवं जिला स्तरीय नंबर 72248-84064 में दर्ज करा सकते हैं।