
लोकसभा चुनाव आचार संहिता का दिखा प्रभाव जगह-जगह लगे नेताओं का पोस्टर होडिंग उखाड़े गए
लोकसभा चुनाव आचार संहिता का दिखा प्रभाव जगह-जगह लगे नेताओं का पोस्टर होडिंग उखाड़े गए
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – लोकसभा चुनाव की घोषणाओं के साथ विश्रामपुर नगर पंचायत के साथ-साथ सभी ग्राम पंचायत में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होने का असर दिखने लगा है ।जगह-जगह से राजनीतिक नेताओ का पोस्टर एवं होर्डिंग उखड़ने लगे हैं। कल तक जो होर्डिंग राजनीतिक नेताओं का गुणगान कर रहे थे आज से नगर पंचायत विश्रामपुर के कूड़े करकट रखने वाले गोदाम में रखे जा रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा कर दी है ।सात चरणों में देश में होने वाला लोकसभा का चुनाव का असर कोईलांचल विश्रामपुर में साफ देखने को मिलने लगा है। बताया जाता है कि 19 अप्रैल से 1 जून के बीच मतदान की तिथि है और आचार संहिता 16 मार्च से लागू कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा 19 अप्रैल से 7 मई तक प्रदेश के 11 लोकसभा के सीटों पर मतदान होगा ।चुनाव की ध्यान रखते हुए आचार संहिता का पालन के परिपेक्ष में तहसीलदर आर बी मानिकपुरी के नेतृत्व में सीएमओ सुशील तिवारी ,स्वच्छता प्रभारी अरविंद सिंह यादव , रणजीत गोलू ,परवेज खान आदि की टीम ने नगर पंचायत बिश्रामपुर के विभिन्न चौक चौराहा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर लगी नेताओं के गुणगान कर रही होडिंग उखाड़ कर नगर पंचायत विश्रामपुर की गोदाम में भर दिया गया है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर मतदान को लेकर प्रशासन अभी से ही सतर्क एवं सतर्कता व्रत रही है। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे पहले चरण में 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3 और 7 मई को को 7 सीटों पर मतदान होगा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।