
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
गौमाता हत्या को लेकर सरकार से अपील गौ सेवा मंडल के तरुण यादव
गौमाता हत्या को लेकर सरकार से अपील गौ सेवा मंडल के तरुण यादव
सरकार से अपील करते दिख रहे गौ सेवा मंडल के तरुण यादव गौमाता को राष्ट्र पशु घोषित किया जाए ऐसा कहना है क्योंकि आए दिन गौमाता को मारकर खाया जा रहा है हिंदू धर्म में यह एकदम गलत है इनकी भी गुहार सुन लो सरकार शहर अंबिकापुर में लगातार ऐसी घटनाएं प्रतिदिन सुनने को मिली आ रही है ऐसे ही एक खबर सर गावा मोंटफोर्ट स्कूल के पास की है जहां एक गौ माता को अजार सहित काटकर उनके मांस को अलग कर पूरे खानदान में बाट कर खाया गया और अपराधी घर से फरार है पुलिस जांच में जुटी है अपराधी के ऊपर एफ आई आर भी दर्ज गौ सेवा मंडल की टीम ने करवाया है मानना यह है कि जल्द से जल्द अपराधी को सजा होए