
नाबालिग से गैग रेप मामले में फरार उपनिरीक्षक बर्खास्त

कांकेर। नाबालिग से बलात्कार करने के मामले मे सख्त कदम उठाते हुए बस्तर आईजी पी. सुंदरराज के निर्देश पर डीआईजी विनोद खन्ना ने आरोपी इंस्पेक्टर किशोर तिवारी को बर्खास्त कर दिया है। वह घटना के दिन से फरार चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि किशोरी तिवारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद घटना की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, पर इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने के बाद से आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार है। जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।वही बस्तर आईजी पी. सुंदरराज के निर्देश पर डीआईजी विनोद खन्ना ने आरोपी इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है।इससे पहले उप निरीक्षक किशोर तिवारी को शिकायत मिलने के बाद तत्काल निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में भानुप्रतापपुर थाने में धारा 376(डी) 506 भादवि., 3(2) (1) एसटी,एससीएसीटी, 4,6 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट…..