
संसदीय सचिव राजवाड़े ने दुर्गम वनांचल क्षेत्र का सघन दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं एवं दी लाखों की सौगात
सूरजपुर/25 मार्च 2021/ संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा सघन वनांचल क्षेत्र खड़ौली एवं जाज का दौरा कर स्थानीय जनो की समस्या सुनी। स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया की गांव खड़ौली मे बिजली, पेयजल, मोबाइल टावर, भूमि त्रुटि सुधार, सड़क की मुख्य समस्या है। जिस पर संसदीय सचिव द्वारा मांग को तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया गया तथा भूमि त्रुटि सुधार हेतु तहसीलदार ओड़गी को तत्काल निराकरण का निर्देश दिया गया। विदित हो कि गांव जाज पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा के गांव से लगा गांव हैं, जिसका सुध आज तक नहीं लिया गया जिस कारण उक्त गांव जाज पहुंच विहिन रहा। मांग पर अमल करते हुए संसदीय सचिव राजवाड़े द्वारा गांव जाज मे घाट कटिंग एवं सडक निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिरालाल राजवाड़े, धरमपाल गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, लालजी राजवाड़े, तहसीलदार ओड़गी, एस.डी.ओ. (आर.ई.एस.) स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]