Chhattisgarh News:जीवन मिशन: रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं के लिए 11. 48 करोड़ रुपए की स्वीकृति
Chhattisgarh News:जीवन मिशन: रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं के लिए 11. 48 करोड़ रुपए की स्वीकृति
रायपुर, 03 दिसम्बर 2021 राज्य के ग्रामीण अंचलों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति तेजी की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 11 करोड़ 48 लाख 38 हजार रुपए की रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसके तहत बिलासपुर जिले के कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन ने रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना अंतर्गत विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम खाण्डा (कैमाडीह) में 26.68 लाख रू., ग्राम धनिया(कटघोरा-भौंराडीह) में 24.41 लाख रू, खपरी में 61.45 लाख रू, चकरबेडहा में 64.45 लाख रू, भगवानपाली में 47.93 लाख रू, थेम्हापार 47.41 लाख रू की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
इसी तरह विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम कडरी (बीचपारा) में 22.44 लाख रू, बरतोरी (डिपरापारा) में 97.48 लाख रू, बरतोरी (हथपोडवा) में 80.32 लाख रू, मटियारी (शिकारीपारा) में 118.34 लाख रू, विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम पाली में 135.93 लाख रू, कोडासार में 52.46 लाख रू, टिहुलाडीह में 49.52 लाख रू और विकासखण्ड कोटा के ग्राम बारद्वार (धनुहारपारा) में 20.88 लाख रू, टिकरीपारा में 20.01 लाख रू, अमने (बंधवापारा) में 38.20 लाख रू पण्डरापर्थरा (चारापारा) में 18.66 लाख रू, पण्डरापर्थरा (सड़कपारा) में18.66 लाख रू, पण्डरापर्थरा-2 में 25.87 लाख रू मटसगरा (सड़कपारा) में 40.22 लाख रू, अमने (आवासपारा) में 39.26 लाख बारद्वार में 97.80 लाख रू की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर ने सभी योजनाओं को समय-सीमा में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है।