
अम्बिकापुर : शुक्रवार को 152 लोगों पर 29 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही
अम्बिकापुर 27 मार्च 2021कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु संयुक्त निगरानी टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के चौक-चौराहों, दुकानों, सब्जी बाजारों में बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्यवाही कर अर्थदंड वसूला जा रहा है तथा लोगो को मास्क लगाकर बाहर निकलने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की समझाईश दी जा रही है। राजस्व विभाग, नगर निगम तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 26 मार्च शुक्रवार को 152 व्यक्तियों से 29 हजार 850 रुपये की जुर्माना राशि वसूला गया। इस दौरान टीम के द्वारा निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। टीम द्वारा बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही दुकानों व सब्जी बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन करने की समझाईश दी जा रही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]