
Jagdalpur News: स्वच्छता की अलख जगाने बच्चों ने निकाली रैली,शालेय विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ
स्वच्छता की अलख जगाने बच्चों ने निकाली रैली,शालेय विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ
रजत डे रिपोर्टर जगदलपुर शहर को साफ सुधरा रखने चलाये जा रहे स्वच्छता महाअभियान में आज दंतेश्वरी वार्ड में शालेय विद्यार्थियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने रैली निकाली व घर-घर पहुँच कर लोगों से अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखने अपील की।
स्वच्छता अभियान में दंतेश्वरी वार्ड में संचालित सक्सेस कान्वेंट स्कूल में निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल व पार्षद राजपाल कसेर ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी और बच्चों के साथ वार्ड में स्वच्छता रैली भी निकाली। स्कूली बच्चों ने अनेक घरों में दस्तक देकर स्वच्छता बनाये रखने रखने अपील भी की। पार्षद राजपाल कसेर ने बताया कि स्वच्छता मुहिम को लेकर वार्ड में निरंतर कार्य हो रहे है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नन्हें बच्चों ने रैली निकाल कर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया है। इस दौरान प्रमुख रुप से स्वच्छता अम्बेसडर प्रकाश झा,प्राचार्य श्री दत्ता,ऋतुराज सिंह शालेय शिक्षक व वार्ड के नागरिक मौजूद थे।