छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

Surjpur News : सूरजपुर दौरे पर आए प्रभारी सचिव ने मंगल भवन पहुंच चिरंजीवी अभियान का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को देख की जिला प्रशासन की प्रशंसा…

WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.10.42 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.30.06 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.53.54 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.35.56 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 7.00.17 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 7.56.08 PM (1)

सूरजपुर दौरे पर आए प्रभारी सचिव ने मंगल भवन पहुंच चिरंजीवी अभियान का किया निरीक्षण


व्यवस्थाओं को देख की जिला प्रशासन की प्रशंसा…

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM

सूरजपुर 9 दिसंबर 2021/ बुधवार को सूरजपुर के दौरे पर रहे जिले के प्रभारी सचिव पी दयानंद ने जिला मुख्यालय स्थित मंगल भवन में चलाए जा रहे चिरंजीवी अभियान का निरीक्षण किया। जहां पहुंचकर उन्होंने कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए की गई तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमे दिए जा रहे पोषण आहार, बेड की व्यवस्था, वजन एवं हीमोग्लोबिन जांच की व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने भर्ती बच्चों की माताओ से बात की और चिरंजीवी में उनके अनुभव से अवगत हुए। उन्होंने भर्ती किये गए बच्चों की जानकारी ली एवं कितने बच्चे व माता स्वास्थ्य लाभ पाकर स्वस्थ होकर घर गए है इसकी जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि चिरंजीवी सूरजपुर अभियान की शुरुआत से पूर्व जिले में महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रुप से एक अभियान चलाकर जिले के 89000 बच्चों का हिमोग्लोबिन जांच किया गया था जिसमें 7 ग्राम वाले बच्चों की संख्या 208 थी इन 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों हेतु जिले में एनआरसी की बेड क्षमता केवल 30 होने के कारण 20 अक्टूबर 2021 से मंगल भवन में चिरंजीवी सूरजपुर अभियान की शुरुआत की गई है इसमें हितग्राहियों को रखकर उनके महिलाओं के साथ व्यवहार परिवर्तन साफ सफाई स्वच्छता पोषण आहार अच्छी आदतों का प्रशिक्षण दिया गया अब तक लगभग 228 बच्चे भर्ती हो चुके हैं जिसमें 197 बच्चों को डिस्चार्ज किया जा चुका है इसमें स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग के प्रशिक्षकों के द्वारा जिले के सभी सरपंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से सुपोषण हेतु प्रयास के संबंध में प्रशिक्षित किया गया इस अभियान के माध्यम से अब तक 11 बच्चों में 500 ग्राम तक की भजन ने वृद्धि 11 बच्चों में 750 ग्राम की वृद्धि 36 बच्चों में 1000 ग्राम के विधि 38 बच्चों में 1250 ग्राम की परिधि 40 बच्चों में 15 सौ ग्राम की वृद्धि प्रधान 40 बच्चों में 1750 ग्राम की वृद्धि 26 बच्चों में 2000 ग्राम की विधि 27 बच्चों में 200 ग्राम से 3000 ग्राम तक की वृद्धि देखी गई है इसी प्रकार 166 बच्चों में 3 ग्राम से अधिक हीमोग्लोबिन की विधि 34 बच्चों 7 बच्चों में 5 से 6 ग्राम की हिमोग्लोबिन में वृद्धि और 21 बच्चों में 2 ग्राम से कम ब्लॉगिंग की वृद्धि देखी गई है इस अभियान के माध्यम से 68 पिछड़ा वर्ग के बच्चे एवं महिलाएं 4 सामान्य वर्ग के बच्चे हुए एवं महिलाएं 146 अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चे वह महिलाएं एवं 10 अनुसूचित जाति की महिलाएं व बच्चे लाभान्वित हुए हैं इसमें 11 विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के बच्चे एवं महिलाएं लाभान्वित हुई हैं यह कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता भी शामिल है जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में स्वैच्छिक रूप से कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह सिंह, श्रीमती भगवती राजवाड,़े श्री इस्माइल खान, श्री आनंद कुमार, श्री राजीव गुप्ता, श्री विनय कुमार सिन्हा, श्रीमती छाया सिंह सिसोदिया, श्री रमेश साहू, प्रियंका सिंह, साबुद्दीन भारती, विनीता सिन्ह,ा श्री राहुल देव गुप्ता, श्री अवधेश प्रताप, श्री शंभू सिंह, श्री हेम सिंह, श्री राजूराम, श्री सुखलाल, श्री आर एस सी महिला स्व सहायता समूह घुई, युवा पत्रकार सूरजपुर, श्री शनि अग्रवाल अध्यक्ष बीओसी कर्मकार मंडल रायपुर श्री मनीष दीपक साहू का सहयोग प्राप्त हुआ है।
प्रभारी सचिव पी दयानंद ने जिला प्रशासन के अभिनव पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि यह अभियान कुपोषण के विरुद्ध चलाया गया प्रभावी कार्यक्रम है पूरे प्रदेश में पहली बार सूरजपुर से इस तरह की पहल की गई है जो काफी सराहनीय है। इस दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंद्रबेस सिसोदिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!