छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

Surjpur News: बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह के स्कूली बच्चो को स्वेटर-टोपी वितरित

बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह के स्कूली बच्चो को स्वेटर-टोपी वितरित

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सूरजपुर विश्रामपुर- क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह मे गत दिनो बिश्रामपुर के जनप्रिय युवा समाजसेवी द्वारा 70 बच्चों के लिए एक कलर की डार्क ब्लू रंग में स्वेटर, ठंड से बचाव की दृष्टि से दिया गया तो वहीं संस्था में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती विद्यावती सिंह द्वारा अपने दिवंगत पति स्वर्गीय एस बी सिंह जी की जन्म दिवस पर अध्ययनरत उपस्थित 63 छात्र-छात्राओं को एक रंग की टोपी देकर ठंड से बचाने की दिशा में अनुकरणीय कार्य किया गया। ज्ञात हो कि श्रीमती सिंह द्वारा गत वर्ष भी प्राथमिक शाला बालक रामनगर के अध्ययनरत सभी 100 बच्चों को स्वेटर अपने पुत्र प्रतिक सिंह, सुपुत्री रिया सिंह, विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों, संकुल प्रभारी एवं जनशिक्षक रामनगर की उपस्थिति में दिया गया था।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिवर्ष ठंड के शुरुआत मे ही समुदाय का सहयोग लेकर हम लोग प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर बच्चों को स्कूली ड्रेस कोड अनुरुप ऊनी कपड़े स्वेटर- टोपी प्रदान कर उन्हें ठंड से बचाने का कार्य किया जाता है जिससे जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े मिल पाते हैं और वे ठंड मे बिमार से बच पाते हैं। इससे बच्चे स्वस्थ रहते हैं और विद्यालय प्रतिदिन आकर शालेय शैक्षिक कार्यो मे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।

News Desk

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!