
Surjpur News: सबके सहयोग से लौटेगा बिश्रामपुर क्षेत्र का स्वर्णिम युग प्रदेश को राजस्व मुनाफ,लोगो को नौकरी बच्चो को मिलेगी निशुल्क शिक्षा- जीएम अमित सक्सेना
सबके सहयोग से लौटेगा बिश्रामपुर क्षेत्र का स्वर्णिम युग प्रदेश को राजस्व मुनाफ,लोगो को नौकरी बच्चो को मिलेगी निशुल्क शिक्षा- जीएम अमित सक्सेना
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर.एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के नवपदस्थ महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहा कि कामगारों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से बिश्रामपुर क्षेत्र का स्वर्णिम युग फिर से लौट आएगा इसका उन्हें पूरा विश्वास है।नवपदस्थ महाप्रबंधक श्री सक्सेना आज स्थानीय मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।उन्होंने कहा कि बिश्रामपुर क्षेत्र का सुनहरा इतिहास रहा है लेकिन 2011-12 के बाद परिस्थितियों में बदलाव आया और क्षेत्र फिर लगातार घाटे में चलता गया।उन्होंने कहा कि कमियां आखिर कहाँ रह गई जिसके चलते क्षेत्र घाटे में चला गया लेकिन अब वे पुरानी बातों को भूलकर सकारात्मक सोच के साथ नई शुरुआत करना चाहते है।उन्होंने कहा कि बिश्रामपुर क्षेत्र की रीढ़ मानी जाने वाली अमेरा व आमगांव खदान तीन वर्षों से अधिक समय से बन्द पड़ी है इसके लिए वे ग्रामीणों से संवाद कर इन दोनो परियोजनाओं को शुरू कराने का प्रयास शुरू कर दिया है और उन्हें इसका परिणाम भी दिखने लगा है।जीएम ने कहा कि दोनों खदानों के खुल जाने से भू स्वामियों को नौकरी तो मिलेगी ही साथ ही उनके परिवारों के लिए मुफ्त की शिक्षा,स्वास्थ्य सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मिलेंगी व स्थानीय लोगो के आय में बृद्धि होगी साथ ही प्रदेश सरकार को रॉयल्टी के रूप में भारी भरकम राशि प्राप्त होगी जो क्षेत्र के विकास में खर्च होगा।उन्होंने कहा कि उनका सोच जनता का हित करना है जनता का हित तभी होगा जब क्षेत्र के सभी खदानों से प्रचुर मात्रा में कोयला का उत्पादन होगा।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से उनकी मुलाकात पिछले दिनों हुई है जिसमे सकारात्मक चर्चा हुई है अब हमें क्षेत्र को घाटे से उबारने तन मन से जुट जाना होगा उन्होंने क्षेत्र के कर्मचारीयो अधिकारियों को मेहनती व ऊर्जावान बता कहा कि उन्हें एक बेहतर टीम के साथ काम करने का मौका मिला है इसका लाभ क्षेत्र को अवश्य मिलेगा।ज्ञात हो कि गत 30 नवम्बर को बिश्रामपुर क्षेत्र के 29 महाप्रबंधक के रूप में अमित सक्सेना ने चार्ज संभाला था इसके पूर्व वे सोहागपुर क्षेत्र के जीएम ऑपरेशन के पद पर पदस्थ थे श्री सक्सेना का ढाई साल का कार्यकाल कंपनी में अभी बचा है।