
रिमझिम बारिश ने हिंदी विवाह एवं हिंदी पखवाड़े समारोह का रंगत उड़ाई
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश छत्तीसगढ़ सूरजपुर बिश्रामपुर- एसईसीएल बिश्रामपुर द्वारा प्रतिवर्ष होने वाला हिंदी दिवस व राजभाषा पखवाड़ा का उद्घाटन समारोह पर बारिश भारी पड़ी ।लगातार बारिश होने के कारण आयोजन 11 के स्थान पर 12:30 बजे अव्यवस्था के बीच शुरू हुआ.
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र प्रतिवर्ष क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में हिंदी दिवस व राजभाषा पखवाड़ा उद्घाटन समारोह का आयोजन करती है, जिसमें अधिकारी एवं श्रमिक प्रतिनिधियों का आमंत्रण होता है ।इस वर्ष भी यह आयोजन आयोजित थी परंतु लगातार बारिश होने के कारण आयोजन स्थल के मौके पर से परिवर्तित कर संक्षिप्त कार्यक्रम के रूप में वहां स्टैंड के नीचे भारी अव्यवस्था के बीच किसी तरह संपन्न कराया गया। आज होने वाला उद्घाटन समारोह 14 सितंबर से 18 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाना है। जिसमें हिंदी लेखन काव्य पाठ निबंध आज विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है । आज 11 बजे के स्थान पर 12:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय महाप्रबंधक विद्यानंद झा करते हुए कहा कि हिंदी अपनी मातृभाषा है। हिंदी बोलने लिखने में बहुत आनद आता है अन्य भाषाओं में यह आनंद नहीं मिलती। हिंदी को अपनाएं और जन-जन की भाषा बनाएं। इस अवसर पर श्रमिक नेताओं में सुजीत सिंह, पंकज गर्ग, शिवाकांत मिश्रा, नरेंद्र ,ललन सोनी आदि नेताओं ने भी हिंदी को अपनाने के लिए लोगों से अपील की। कार्यक्रम प्रारंभ के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल का हिंदी दिवस पर दिए गए संदेश का वाचन कार्मिक प्रबंधक राजकुमार तिवारी ने किया जबकि संचालन हिंदी कार्यालय अधिकारी सुब्रत पाल ने किया।