
दुर्ग : तर्रा में चल संपत्ति की कुर्की और नीलामी की कार्यवाही 27 दिसंबर को होगी
<p>दुर्ग 24 दिसम्बर 2021माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष ग्राम समिति पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला तर्रा तहसील पाटन जिला दुर्ग के पास उपलब्ध चल संपत्ति की कुर्की के कार्यवाही हेतु 27 दिसंबर की तिथि तय की गई है। कुर्क की जाने वाले संपत्ति में आलमारी, कुर्सी, टेबल, बेंच, सोफा, लकड़ी की पेटी, कुलर और सिलिंग फैन शामिल है। इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि को दोपहर 12 बजे पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला तर्रा तहसील पाटन जिला दुर्ग में उपस्थित होकर बोली में सम्मिलित हो सकते है।</p>