
Chhattisgarh News : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर विभागीय तैयारियों एवं कार्ययोजना की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) गतदिवस निवास कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ‘ओमिक्रॉन संक्रमण’ के विषय पर बैठक कर चर्चा की।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव प्रदेश में संभावित ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर की जा रही विभागीय तैयारियों एवं परिस्थिति के अनुरूप कार्ययोजना की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के बाद मंत्री सिंहदेव बोले- अब तक 280 यात्रियों की नहीं हो पाई पहचान, ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे की बीच दिया बड़ा बयान ..
रायपुर : देश में बढ़ते ओमिक्रोन नए वैरियंट (Omicron New Variants) के मरीजों ने अब सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं. अब ऐसे में जहां बहुत से राज्यों ने नाइट कर्फ्यू को लेकर आदेश जारी कर दिए है तो वही अब छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य अमला भी अलर्ट मोड में नज़र आरहा है. ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) की बैठक खत्म हो गई है. मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विदेश से लौटे 280 लोग ऐसे जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. लगभग 280 लोग ऐसे है जिनकी नहीं हुई पहचान, उनके लिए पुलिस की मदद ली जा रही है. स्वास्थ्य विभाग भी उनकी पहचान करने में जुटा हुआ है.
बैठक को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 108 देशों में ओमिक्रोन पहुंच चुका है. हमारे देश की स्थिति यह है कि छत्तीसगढ़ चारों तरफ से घिर गया है. हमारे पास कितने ज्यादा केस हो सकते हैं? उतने बिस्तर हैं या नहीं इस पर समीक्षा हुई. कोरोना तो पहुंचेगा ही, कोविड को लेकर कोई विशेषज्ञ अपनी राय नहीं दे रहे हैं कि यह कितना खतरनाक हो सकता है कितना नहीं, लेकिन दूसरी लहर के अनुभव के आधार पर हमारी कितनी तैयारी है, इस पर समीक्षा की गई. ओमिक्रोन को लेकर हमारे पास 17000 बिस्तर तैयार हैं.
स्कूलों को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता
स्कूलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सब स्कूल बंद हो ऐसा नहीं होना चाहिए. पहले स्कूल की स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए, कि वहां कोरोना कैसे पहुंचा, सभी स्कूलों को बंद करेंगे तो लाभ से ज्यादा नुकसान होगा. वहीं ज़िनोम सीक्वेंसिंग लैब को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बजट में लैब के लिए प्रावधान करेंगे.