
Surjpur News: हेल्प ऑन व्हील्स के तहत जरूरतमंदों को कंबल ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जा रहा वितरण।
हेल्प ऑन व्हील्स के तहत जरूरतमंदों को कंबल ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जा रहा वितरण
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर /27 दिसंबर 2021/कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं ज़िला पंचायत सीईओ राहुल देव के मार्गदर्शन पर हेल्प ऑन व्हील्स अभियान अंतर्गत विगत रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 5 बजे तक 80 कंबल, 12 जोड़ी मोजा, 30 स्वेटर, 12 टोपी का वितरण किया गया। इस दौरान वितरण टीम द्वारा ग्राम पंचायत कुरुवा, सपकरा सूरजपुर, जूर, खड़गवां, सोनपुर, बरपारा और दबारीपारा भैयाथान इत्यादि जगहों पर जरूरतमन्दों को वितरण किया गया। कल ग्राम कुरुवा, सपकरा से ग्रामीणजनो के द्वारा हेल्पलाइन नंबरों पर फोन लगाकर बुलाया गया था, टीम वहाँ पहुंच कर जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया गया।
Surjpur News: कड़ी दर कड़ी बढ़े रहे सहयोग के लिए हाथ
Surjpur News: 31 दिसम्बर को होगा प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन।
Surjpur News: जिला सीईओ ने लिया प्रगतिरत कार्यों का जायजा।
Surjpur News: जिला चिकित्सायल में रेडियोलॉजिस्ट की हुई नियुक्ति।