
दंतेवाड़ा । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में सबसे सर्वोच्च भारत का संविधान है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के साथ ही अपने मत का प्रयोग करके सही व्यक्ति का चुनाव किया जा सकता है। देश के संविधान में मतदाता को जो मताधिकार प्राप्त है, वह लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में महत्वपूर्ण है। वर्तमान दौर में इस महत्ती प्रक्रिया में युवा मतदाताओं की अहम भूमिका है, सभी अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए सजगता के साथ मताधिकार का प्रयोग करें। जिससे लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान किया जा सकें। इसे मताधिकार के साथ कर्तव्य समझें और प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करें। नंदनवार ने हाईस्कूल मैदान दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए ये बात कही। इस अवसर पर नंदनवार ने नये मतदाताओं को शपथ भी दिलाई साथ ही ईपिक कार्ड प्रदान किया गया। वहीं निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले नोडल अधिकारी तथा बूथ लेबल अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। भारत को लोकतांत्रिक शासन प्रणाली देने के लिये हमारे महापुरुषों और पूर्वजों ने योगदान दिया हैं। इस प्रजातांत्रिक प्रणाली को अक्षुण्ण बनाए रखना हम देशवासियों का कर्तव्य है। आज युवा मतदाताओं का नाम जोडऩे सहित उन्हे ईपिक कार्ड मिल रहा है। इन युवा मतदाताओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। वे निर्वाचन में सजगता के साथ मताधिकार कर देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय सहभागिता निभायें। साथ ही कहा कि अति शीघ्र लोकसभा निर्वाचन सहित नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन आने वाले हैं, उसमें जनप्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए मतदाता दिवस पर लिये गये शपथ को सार्थक साबित करें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल, तहसीलदार सहित छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।