
कलेक्टर ने बटवाही व करौली गोठान का किया निरीक्षण
रीपा के तहत निर्माणाधीन इकाईयों को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने बटवाही व करौली गोठान का किया निरीक्षण

प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को लुंड्रा विकासखण्ड के आदर्श गोठान बटवाही एवं करौली का निरीक्षण किया। उन्होने रीपा के तहत निर्माणाधीन इकाईयो को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बटवाही गौठान में रीपा द्वारा तैयार हो रहे मुर्गी शेड, बटेर शेड, लेयर शेड, मछली पालन, मशरूम यूनिट, जिमीकन्द की खेती, वर्मी कंपोस्ट इकाई का निरीक्षण किया एवं गौठान परिसर में कदम के पौधे का रोपण किया।उन्होने गौठान में रीपा द्वारा तैयार हो रहे मुर्गी शेड, बटेर शेड, लेयर शेड के निर्माण में हो रही देरी के लिए असंतोष जाहिर किया।
कलेक्टर ने करौली गौठान में डीएमएफ फण्ड से रीपा द्वारा तैयार हो रहे आयल प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण का अवलोकन कर यूनिट को 1 माह के अंदर पूरा करने के निर्देश इंजीनियर को दिए। उन्होने गौठान में महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की जानकारी ली और महिलाओ द्वारा तैयार की जा रही वर्मी कम्पोस्ट को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होने करोली गौठान में भी कदम पौधे का रोपण किया।
निरीक्षण के दौरान चारागाह मे नेपियर प्लांटेशन नही होने पर नाराजगी जाहिर की और 2 दिनों के भीतर 5 एकड़ क्षेत्र में नेपियर लगाने का निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुमेरपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बूटापानी में उद्यानिकी विभाग के राष्ट्रीय बागवानी मिशन द्वारा चयनित एवं रूर्बन मिशन द्वारा अभिसरण किये गए कृषक राम के एक एकड़ खेत मे लगाए गए लीची की उन्नत प्रजाति शाही, एस एस-2 एवं मुज्जफरपुर के रोपित पौधों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, जनपद सीईओ संजय दुबे, वैज्ञानिक डॉ प्रशान्त शर्मा, डीपीएम राहुल मिश्रा, रूर्बन विशेषज्ञ शशिकर्ण अकेला, जनपद पंचायत लुंड्रा से आर एस सोरी, ऋतुराज गुप्ता तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।