उचित मूल्य दुकान हेतु इच्छुक संस्था 12 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
उचित मूल्य दुकान हेतु इच्छुक संस्था 12 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़सूरजपुर/03 जनवरी 2022/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आदेश जारी कर आमजनों, सहकारी समितियों, वृहद आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वशासीय निकाय को सूचित किया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान छतरंग विकासखण्ड ओडगी का नवीन एजेंसी नियुक्त किया जाना है। अतः इस शासकीय उचित मुल्य दूकान संचालन के इच्छुक संस्था 12 जनवरी 2022 तक कार्यालयीन समय शाम 05ः30 बजे तक इस कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में संस्था के प्रस्ताव एवं अन्य दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। बाद में प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
संक्रमण का स्तर न हो 4 के ऊपर इसके लिए सड़क पर प्रशासन, लोगो को समझाइस के साथ ही सहयोग कि की जा रही अपील।
अम्बिकापुर। नगर निगम के 10 वार्डो में कोरोना पॉजिटीव केस पाये जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा वार्डो को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित ।
सूरजपुर जिला में करोना संक्रमण तेजी गति से बढ़ने से डीएवी स्कूल विश्रामपुर बंद किया गया।